हैलो नमस्ते, कैसे है आप लोग ? मुझे उम्मीद है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे| आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊँगा कि कैसे आप अपने पढ़ाई को effectively कर सकते है | मुझे उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से padhoge !
दोस्तो अगर आप मुझसे personally जुड़ना चाहते है तो आप हमे Instagram पर भी follow कर सकते है Instagram ID @Iam_vikash89
Youtube ( Vikashedu Career ) मुझे उम्मीद है कि आप जरूर follow करोगे!
दोस्तो वैसे तो प्रत्येक student का अपना अलग तरीका होता study करने का , लेकिन आज मैं आपको जो तरीका बताऊँगा, वो हर student के लिए बहुत ही useful होगा, लेकिन एक बात याद रखना कि rules का महत्व तभी होता है जब उसे follow किया जाय |
{अगर आज मेहनत कर लोगे, तो आपका आने वाला समय बहुत ही आसान होगा }
तो चलिए जानते है______
मैं आपको 09 tips बताऊँगा जिन्हें आपके लिए follow करना बहुत महत्वपूर्ण है -
1. Create Study Schedule : दोस्तों अगर आप चाहते है कि आपकी study अच्छे तरीके से चलती रहे तो आपको time table जरूर बनाना चाहिए, और उस time table को follow भी करना होगा अगर आप time table बनाते हो तो आपकी study systematic तरीके से चलती रहेगी |
2. Use Active learning Techniques: जब हम लंबे समय तक study करते है तो हम बोर होने लगते है, हमे सुस्ती और नीद भी आने लगती है, इसलिए आपको अपने पास water bottle रखना चाहिए पानी पीने से आपका mind Active रहेगा और आपको सुस्ती नहीं आएगी
3.Find A Conducive Invoirnment : सुनिश्चित करें कि आप जिस जगह पर study करते है वहां शांति हो , इससे क्या होगा कि आप अपने पूरे focus के साथ study कर पाओगे
4. Take regularly break: अगर आप लगातार study करेंगे तो आप बोर हो जाएंगे और आप कुछ देर बाद study quet भी कर सकते है ऐसे में आपको 10 - 15 minute का break जरूर लेना चाहिए
5. Set Specific Goel: छोटे छोटे task बनाओ और उसे पूरा करो, ऐसा करने से आपके अंदर Motivation आएगा, जिससे आप आसानी से अपनी study कर सकते है task जैसे : आपने एक task बनाया की आज मुझे 2 chapter finished करना है, तो आप उस task को complete करो |
6. Stay organized: बहुत से Student क्या करते है कि जो पढ़ना होता है वो तो रखेंगे लेकिन और भी books उनके table पर रखी रहेगी, आपको ऐसा नहीं करना है, कोशिश करो की जिस subject को पढ़ना है बस उसी subject ko अपने साथ रखे
7. Stay healthy: देखो यहां पर आपको अपने Lifestyle पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि अगर आप healthy नहीं रहोगे, तो आप अपने exam के लिए mentally prepared नहीं हो पाओगे, जिससे आपके exam में Acche मार्क्स, हो सकता है कि नहीं आए |
इसलिए आपको healthy foods खाना है, और healthy रहना है
8.Practice with the past exams: आप किसी भी Exams की preparation कर रहे हों, उसके लिए important होता है कि आप उसके previous year के questions Paper को solve करो, previous year के questions paper को solve करने से आपको Exams Pattern समझ में आ जायेगा, और उसके According आप अपने Exams की Preparation करें |
9. Find Some Extra Solution: आप जिस भी topic को पढ़ रहे हो, मान लो कि आपको वह topic समझ मे नहीं आ रहा है तो आपको अपने senior, School or Coaching के teachers से समझना चाहिए, कहना का मतलब है कि आप अपने Doubts को न रखे उसे clear जरूर करें|
धन्यवाद:
About the author: hii, I am vikash. From Lucknow Uttar Pradesh. I am College student Pursuing my B.C.A Degree From University of Lucknow.
Comments
Post a Comment